छात्रा से छेड़खानी के आरोपी शिक्षक को महिलाओं ने जमकर पीटा

छात्रा से छेड़खानी के आरोपी शिक्षक को महिलाओं ने जमकर पीटा

मुरादाबाद। गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ते को एक बार फिर से कलंकित करते हुए शिक्षा मित्र ने कक्षा तीन की छात्रा के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दे दिया। पिछले कई दिनों से कक्षा तीन की छात्रा से छेड़खानी कर रहे शिक्षा मित्र को सबक सिखाने के लिए इकट्ठा होकर पहुंची महिलाओं ने जमकर पीट दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षा मित्र को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी को आज न्यायालय के सम्मुख पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

रामपुर के एक प्राइमरी स्कूल में नियुक्त शिक्षामित्र प्रशांत उर्फ नैना पिछले कई दिनों से कक्षा तीन में पढ़ने वाली छात्राओं को अपने पास बुलाने के साथ छेड़खानी कर रहा था। शिक्षामित्र के गलत इरादों को भांप चुकी एक बालिका ने घर पहुंचकर अपनी मां को शिक्षा मित्र की घिनौनी करतूत की जानकारी दे दी। मंगलवार को महिलाएं इकट्ठा होकर स्कूल में पहुंची और छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षा मित्र की अक्ल ठिकाने लगाने के लिये उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। शिक्षा मित्र के साथ महिलाओं द्वारा मारपीट किए जाने से मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। इसी बीच किसी व्यक्ति ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दे दी। सूचना पाते ही थाना बिलासपुर पुलिस गांव में पहुंची और वहां पर महिलाओं के हाथों पिट रहे शिक्षा मित्र को अपने कब्जे में ले लिया और थाने ले आई। रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह का कहना है कि आरोपी शिक्षामित्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 एवं 504 तथा पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार को पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षामित्र को न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।





Next Story
epmty
epmty
Top