खिलाड़ी को थप्पड़ मारने वाले सांसद को युवा सिखाएं सबक- विजेंदर
मेरठ। मैराथन दौड़ में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने के लिए पहुंचे मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने भाजपा के सांसद द्वारा पहलवान खिलाड़ी को थप्पड़ मारने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि खिलाड़ियों एवं युवाओं को ऐसे सांसद और उसकी पार्टी को सबक सिखाना चाहिए, जिसने पहलवान के गाल पर तमाचे रसीद किए हैं। इस दौरान मुक्केबाज ने मैराथन दौड़ में शामिल हुई लड़कियों से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के अभियान से जुड़ने और मुहिम को सफल बनाने की अपील की।
रविवार को महानगर में कांग्रेस की ओर से आयोजित की गई मैराथन दौड़ में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने के लिए पहुंचे मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा पहलवान खिलाड़ी को थप्पड़ मारने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि खिलाड़ी को थप्पड़ मारने वाले सांसद और उसकी पार्टी को खिलाड़ियों एवं युवाओं को मिलकर सबक सिखाना चाहिए। मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने वाली लड़कियों से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के अभियान से जुड़ने और उनकी मुहिम को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक सांसद ने खिलाड़ी को थप्पड़ मारकर उसका अपमान किया है। खिलाड़ियों से अपमान का बदला सांसद और उसकी पार्टी को सबक सिखाकर युवाओं को लेना चाहिए। उल्लेखनीय है कि रांची के शहीद गणपत राय इंडोर स्टेडियम में अंडर-15 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के पहले दौर के दौरान पहलवान खिलाड़ी को उत्तर प्रदेश के सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा थप्पड़ मारने की घटना हुई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर हर कोई भाजपा सांसद की कड़े शब्दों में निंदा कर रहा है।