6 माह तक किए तंत्र मंत्र से भी जब हुई बेटी तो तांत्रिक पति ने दिया तलाक

मेरठ। तांत्रिक पति ने बेटे की चाह रखते हुए अपनी पत्नी को तंत्र मंत्र की क्रियाओं के साए में ले लिया। तकरीबन 6 महीने तक तंत्र मंत्र करते हुए पत्नी को तरह-तरह की यातनाएं दी गई। तमाम प्रयत्नों के बाद भी जब पत्नी ने बेटी को जन्म दिया तो तांत्रिक पति ने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया। अब पीड़ित पत्नी ने पुलिस के पास पहुंचकर तांत्रिक पति द्वारा अपने ऊपर लगाए गए जुल्मों की दास्तां बयां करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
महानगर के लिसाड़ी गेट की रहने वाली 23 वर्षीय महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि 3 साल पहले उसका निकाह तांत्रिक बाबा उर्फ खान के साथ हुआ था। महिला के मुताबिक जिस समय उसका निकाह हुआ था तो उसके परिवार वालों को बताया गया था कि लड़का एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। लेकिन बाद में पता चला कि उसका पति एक तांत्रिक है जो महिलाओं को तंत्र मंत्र के झांसे में लेकर उनके साथ ठगी का धंधा करता है। पीड़िता का आरोप है कि निकाह के 1 महीने बाद ही उसका पति उसे कमरे में बंधक बनाकर बुरी तरह से उसके साथ मारपीट करने लगा था। तंत्र मंत्र के चक्कर में रात में 3-3 घंटे खड़े रहने की वह उसे सजा देता था और विरोध किए जाने पर उसके साथ जल्लाद जैसा व्यवहार करता था। पीड़िता ने ससुराल में भी अपना दर्द सुनाया लेकिन मदद के लिए उनके हाथ नहीं उठे। पीड़िता को कुछ समय पहले बेटी हुई थी। इसके बाद जब वह गर्भवती हुई तो पति बेटा पैदा करने के लिए उसके ऊपर तंत्र क्रिया करता था। जब विरोध करती तो पति कपड़े उतार कर बुरी तरह से मारपीट कर देता। बंद कमरे में कई कई घंटे उसे कपड़े पहनने नहीं दिया जाता था और कमरे में 6 माह तक कैद रखा गया। पीड़िता ने बताया कि जब तमाम प्रयत्नों के बाद भी उसके बेटी हुई तो पति मारपीट कर उसे यातनाएं देने लगा। रात में बंधक बनाकर पीटा और कहा कि मैं तुझे तीन तलाक दे रहा हूं। इसके बाद तांत्रिक पति ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। मायके वाले जब तांत्रिक के घर पहुंचे तो ससुर ने उनके साथ जमकर मारपीट की और लोहे की रॉड से उनका सिर फोड़ दिया। इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट उत्तम सिंह राठौड़ ने बताया है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।