किसान समस्याओं को लेकर रालोद का 28 अगस्त को हल्ला बोल
मुजफ्फरनगर। किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय लोकदल 28 अगस्त को जनपद की सभी तहसीलों में जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना देगी। पार्टी नेतृत्व की ओर से इसके लिए तहसीलवार पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। प्रत्येक तहसील पर आंदोलन को सफल बनाने के लिए 20 से लेकर 30 प्रमुख लोगों की ड्यूटी लगाई गई है।
मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के सर्कुलर रोड स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित की गई बैठक में जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने बताया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर आगामी 28 अगस्त को केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों, गन्ने के बकाया भुगतान और पेट्रोलियम व खाद्य पदार्थों बढ़ती कीमतों के खिलाफ तहसील मुख्यालयों पर पार्टी की ओर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर ने बताया है कि जनपद मुजफ्फरनगर की सदर, खतौली, जानसठ, बुढ़ाना तहसीलों में पार्टी की ओर से 28 अगस्त को किए जाने वाले धरना प्रदर्शन की सफलता के लिए प्रमुख पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें पूर्व विधायक और वर्तमान पदाधिकारी भी शामिल है। उन्होंने बताया की धरना प्रदर्शन के दौरान पार्टी की ओर से गन्ने के बकाया का भुगतान मय ब्याज अविलंब कराए जाने, भुगतान न होने तक सभी तरह की सरकारी देनदारियों पर रोक लगाए जाने, किसानों के प्रतिनिधियों से वार्ता करके सरकार द्वारा गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित किए जाने, किसानों को मनचाही चीनी मिलों पर गन्ना सप्लाई करने की छूट दिए जाने, गन्ने के ढुलाई भाड़े को खत्म किए जाने, किसानों के बिजली के बिल कम किए जाने, ट्यूबवेल के लिए मुफ्त बिजली दिए जाने, किसानों के लिए डीजल पर सब्सिडी दिए जाने, खाद व अन्य कृषि यंत्रों के दाम घटाए जाने, आवारा पशुओं से फसल बचाने के लिए व्यवहारिक प्रबंधन किए जाने, सरकारी मंडी के भीतर और निजी व्यापार में भी एमएसपी के आधार पर किसानों से फसलों की खरीद किए जाने की मांग की जाएगी। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, प्रदेशीय प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष अजित राठी, मास्टर राजपाल सिंह, धर्मेन्द्र तोमर, सुधीर भारतीय, पराग चौधरी, पंकज राठी, कमल गौतम, विकास कादियान, डॉ मोनिका, पुष्पेंद्र चौधरी, दीन मौहम्मद और अंकित सहरावत, आदि उपस्थित रहे।