बूथ स्थलों का जायजा लेकर बोले रामनिवास पाल- भारी संख्या में कट रही वोट
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में हर बूथ पर सपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नेताओं ने बूथों पर घूमकर नये वोट बनवाने का कार्य किया है। जनपद मुजफ्फरनगर में भी सभी कार्यकर्ता व नेताओं ने बूथ स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान सपा नेता रामनिवास पाल ने बूथों का जायजा लेने के बाद कहा है कि हर व्यक्ति को वोट डालने का लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन सरकार भाजपा विरोधियों वर्ग की वोट कटवा रही है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव निर्देश पर मतदान स्थलों पर वोटर सूची निरीक्षण व नई वोट बनवाने, गलत तरीके से काटी गई वोट को दोबारा बनवाने व निरीक्षण कर त्रुटि दूर कराने हेतु मतदान केन्द्र पर ने पार्टी के कार्यकर्ताओ की ड्यूटी लगाई गई थी, जिसमे समाजवादी पार्टी के पदाधिकारीगण ने सक्रिय भूमिका निभायी। वहीं सपा नेता रामनिवास पाल ने अपनी टीम के साथ दर्जनों मतदान स्थलों का दौरा किया। उन्होंने लोगों के नई वोटों के लिये फार्म भी भरवाये हैं। वह लगातार पहले दिन से ही मतदाताओं को जागरूक करते रहे हैं व मतदान केंद्रों पर जाकर लगातार मतदाताओं का साथियों सहित सहयोग कर रहे है।
सपा नेता रामनिवास पाल का कहना है कि मतदाताओं से ही विधायक बनते हैं और विधायक बनेंगे तो सरकार भी बनेगी। उनका कहना है कि जब बूथ स्थलों का निरीक्षण किया तो पाया कि हर बूथ से भारी संख्या में ऐसे मतदाताओं की वोट काटी गई हैं, जिनके बारे में इस बात का संशय है कि वह विरोधी दलों के पाले में जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कई बूथों पर जाकर हमने ऐसे लोगों की वोट बनवाई है, जिनकी प्रतिद्वंदिता के चलते वोट काट दी गई थी। उन्होंने कहा कि वोट करना सभी का लोकतांत्रिक अधिकार है।