मोहर्रम में सार्वजनिक स्थानो पर नहीं रखे जा सकेंगे ताजिये

मोहर्रम में सार्वजनिक स्थानो पर नहीं रखे जा सकेंगे ताजिये

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के कारण कांवड़ यात्रा पर रोक लगाने वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने मोहर्रम के मौके पर जुलूस एवं ताजिया पर रोक लगातार दूसरे साल भी जारी रखी है।


अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस सिलसिले में शनिवार को गाइडलाइन जारी की जिसके अनुसार सार्वजनिक जगहों पर ताजिया नहीं रखे जा सकेंगे हालांकि घरों में ताजिया रखने में कोई मनाही नहीं है। मोहर्रम में जुलूस निकालने पर रोक बरकरार है। इसके साथ ही कहीं पर भी 50 लोगों के साथ मजलिस करने की अनुमति भी दी गई है।


गृह विभाग ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस प्रमुखों को लिखे पत्र में जुलूस/ताजिया निकालने की अनुमति न देने के निर्देश दिये हैं।

इससे पहले शिया धर्म गुरू कल्बे जवाद ने मौलाना ने कहा कि मुहर्रम में शारीरिक दूरी के साथ और कोरोना संक्रमण की सरकारी गाइड लाइन को मानते हुए मजलिस मातम कर रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस अजादारों को परेशान कर रही है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top