कोरोना संक्रमण के खतरे का AMU की परीक्षा पर झपट्टा

कोरोना संक्रमण के खतरे का AMU की परीक्षा पर झपट्टा

अलीगढ। उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के खतरे को भांपते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है। 20 जून से 11 जुलाई तक होने वाली प्रवेश परीक्षा की नई तिथि बाद में निर्धारित कर घोषित की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए वर्ष 2021-22 सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। नया शेड्यूल जल्दी जारी किया जाएगा।

शुक्रवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की ओर से राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के खतरे को देखते हुए आगामी 20 जून से 21 जुलाई तक आयोजित की जाने वाली वर्ष 2021-22 सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रवेश परीक्षा स्थगित करते हुए जारी आदेशों में कहा गया है कि नया कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। छात्र प्रवेश परीक्षा का नया शेड्यूल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख पाएंगे।

विश्वविद्यालय ने हॉस्टल में रह रहे छात्रों को अपने घर वापस लौट जाने की भी सलाह दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि पूरे देश में कोरोना महामारी की स्थिति चिंताजनक हो गई है। हॉस्टल में भी महामारी का खतरा है। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह हॉस्टल छोड़कर अपने-अपने घर चले जाएं। हालांकि छात्रों को क्लासेज और रिसर्च वर्क ऑनलाइन मोड पर जारी रखने की सलाह दी विश्वविद्यालय की ओर से दी गई है।



Next Story
epmty
epmty
Top