दिनदहाड़े हथियारों की नोक पर स्विफ्ट कार, नगदी और मोबाइल लूटा

दिनदहाड़े हथियारों की नोक पर स्विफ्ट कार, नगदी और मोबाइल लूटा

मेरठ। बेखौफ हुए बदमाशों ने हथियारों की नोक पर चालक को मारपीट करते हुए उससे स्विफ्ट डिजायर कार, 3000 रूपये की नगदी और उसका मोबाइल फोन लूट लिया। विरोध किए जाने पर चालक को बदमाशों ने तमंचे से वार करते हुए लहूलुहान कर दिया। लूट का शिकार हुए चालक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। एसओ राजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की और पीड़ित चालक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

बृहस्पतिवार को मवाना के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खजूरी के पास हथियारबंद बदमाशों ने शस्त्रों से आतंकित कर चालक से उसकी कार, नकदी और मोबाइल लूट लिया। लूट का शिकार हुआ परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव समसपुर निवासी अनुज गिरी पुत्र नरेश गिरी अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर मेरठ जा रहा था। जैसे ही वह गांव खजूरी एवं जेई मिशन के मध्य पहुंचा तो उसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए चार हथियारबंद बदमाशों ने उसे रोक लिया और तमंचे से आतंकित करते हुए उसकी स्विफ्ट डिजायर कार, 3000 रूपये की नगदी और मोबाइल फोन लूट लिया। विरोध किए जाने पर बदमाशों ने अनुज के सिर में तमंचे की बट से कई प्रहार करते हुए उसे लहूलुहान कर दिया। लूट का शिकार हुए पीड़ित ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। कार लूट की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पीड़ित की मरहम पट्टी कराने के बाद पुलिस ने उससे घटना के संबंध में जानकारी हासिल की।




epmty
epmty
Top