स्वामी प्रसाद मौर्य का निजी सचिव गिरफ्तार- चला रहा था ठगी रैकेट

स्वामी प्रसाद मौर्य का निजी सचिव गिरफ्तार- चला रहा था ठगी रैकेट

लखनऊ। एसटीएफ की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में श्रम मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ के हत्थे चढ़ा पूर्व मंत्री का निजी सचिव सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का रैकेट चला रहा था। इस रैकेट से जुड़े कई नाम ऐसे सामने आए हैं जो सचिवालय से लेकर कई सरकारी विभागों में फैले हुए हैं।

बृहस्पतिवार को स्पेशल टास्क फोर्स ने सचिवालय के अंदर तक पैठ बनाकर पूर्वांचल के कई शहरों के युवकों से करोड़ों रुपए की ठगी करने के आरोपी पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव अरमान अली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के हत्थे चढ़े पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव अरमान अली पर आरोप है कि वह सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का रैकेट चला रहा था। निजी सचिव की गिरफ्तारी के बाद सचिवालय से लेकर कई सरकारी विभागों तक फैल चुके इस रैकेट से जुड़े कई लोगों के नाम सामने आए हैं। जिनमें से विशाल गुप्ता और फैजी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सचिवालय के अंदर तक पैठ बनाकर अरमान अली अपने साथियों की मदद से पूर्वांचल के कई शहरों के युवकों से करोड़ों रुपए ऐंठ चुका है।

एसटीएफ की ओर से की गई पूर्व मंत्री के सचिव की गिरफ्तारी के बाद छानबीन में रैकेट से जुड़े कुछ बड़े नामों का खुलासा भी हो सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top