स्वच्छता सर्वेक्षण-2020: सबसे ज़्यादा पुरस्कार जीतकर यूपी अव्वल, टॉप 12 में काबिज़

लखनऊ । अखिल भारतीय स्तर पर हुए स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में यूपी के 19 निकायों ने विभिन्न श्रेणियों में देश के अन्य निकायों को पछाड़ते हुए सम्मान हासिल किया है। इस बड़ी उपलब्धि के साथ ही उत्तर प्रदेश स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में देश में सबसे अधिक पुरस्कार जीतने वाला राज्य बन गया है। उत्तर प्रदेश के कुल 19 नगर निकायों, जिनमें 2 कैंट क्षेत्र भी शामिल हैं, को यह पुरस्कार मिले हैं। वहीं टॉप 12 पुरस्कार में से 2 पर यूपी काबिज हुआ है।
स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 का कार्यक्रम आज 20 अगस्त को 11 बजे वर्चुअल प्रारंभ हुआ। इसमें हरदीप पुरी, मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े फिरोजाबाद नगर में कार्य कर रहे स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों से बात भी की।
इसमें देश के 12 स्वच्छ शहरों को पुरस्कृत किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश से 2 नगर निगम पुरस्कार जीतने में आगे रहे, वाराणसी और शाहजहांपुर को पुरस्कार मिला। वहीं अन्य 17 निकायों में लखनऊ, फिरोजाबाद, कन्नौज, चुनार,आवागढ़, मुरादनगर, गंगाघाट, मेरठ कैंट, गजरौला, स्याना,बलदेव, पलियाकलां, मल्लावां, बरुआसागर, बकेवर, अछलदा और मथुरा कैंट को पुरस्कार मिला।
आपको बता दें इससे पूर्व 2018 में उत्तर प्रदेश से 3 निकायों और 2019 में 14 निकायों को यह सम्मान मिला था। अब यह संख्या बढ़कर 19 हो गई है। यूपी में व्यक्तिगत शौचालयों का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करने का दावा यूपी सरकार ने किया है। वहीं लगभग 60 हजार सीटों के सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पूर्ण हो गया है। उत्तर प्रदेश के सभी निकाय खुले में शौच से मुक्त हुए हैं।
Swachh Survekshan Awards by honourable prime minister of india https://t.co/U8DsIoSHN2
— Swachh Bharat Urban (@SwachhBharatGov) August 20, 2020
इसके अलावा पुरस्कार कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 परिणाम डैश बोर्ड का शुभारंभ भी किया गया। 10 लाख से अधिक की आबादी वाले नगरों की श्रेणी में उत्तर प्रदेश के कई शहरों ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। इनमें लखनऊ 12वें, आगरा 16वें,प्रयागराज 20वें, गाजियाबाद 19वें,वाराणसी 27वें और कानपुर 25वें स्थान पर है।