अवैध संबंधों के शक में उजड गया हंसता खेलता परिवार-पसरा मरघटी सन्नाटा

अवैध संबंधों के शक में उजड गया हंसता खेलता परिवार-पसरा मरघटी सन्नाटा

लखनऊ। दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देते हुए मां ने तीन मासूम बच्चों को गला रेतकर ठिकाने लगाने के बाद खुद को भी फांसी के फंदे पर लटकाकर परलोक गमन कर दिया। एक साथ चार लोगों की मौत से गांव में सनसनी फैल गई और मोहल्ले में मरघटी सन्नाटा पसर गया। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस वारदात के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। परंतु कोई भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। पुलिस ने मां और बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

जनपद महोबा के कुलपहाड़ के कटवारिया मोहल्ले में कल्याण सिंह अपने मकान में पत्नी सोनम, 11 वर्षीय विशाल, 9 वर्षीय आरती और 7 साल की अंजली के साथ रह रहा था। मजदूरी और खेती बाड़ी करके कल्याण अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। खेतों में बोई फसल को बचाने के लिए कल्याण शुक्रवार की शाम खाना खाने के बाद फसलों को पानी देने के लिए गया था। रात में काम पूरा नहीं हो सका, जिसके चलते कल्याण रात को खेत पर ही रुक गया था। शनिवार की सवेरे खेतों में पानी देने के बाद जब कल्याण अपने घर लौटा तो मकान का दरवाजा बंद मिला। काफी देर तक उसने अपनी पत्नी सोनम की आवाज भी लगाई। लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर वह पड़ोसी के मकान से होते हुए छत के रास्ते अपने घर में पहुंचा। मकान के अंदर का नजारा देखकर कल्याण के पैरों तले की जमीन खिसक गई।

कमरे के भीतर फांसी के फंदे पर उसकी 33 वर्षीय सोनम झूल रही थी और समीप में ही 11 वर्षीय पुत्र विशाल खून से लथपथ पड़ा हुआ था। चारपाई पर 9 वर्षीय आरती और 7 वर्षीय अंजली के ऊपर रजाई पड़ी हुई थी। कल्याण ने तुरंत ही पड़ोसियों को बुलाते हुए पुलिस को सूचना दी। चार लोगों की एक साथ हत्या की जानकारी से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। थोड़ी ही देर में मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। मौके पर पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। चारपाई पर दोनों बेटियों के शव खून से लथपथ पड़े हुए थे। तीनों बच्चों की गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस द्वारा जब तलाशी ली गई तो खून से सनी दरांती भी कमरे के भीतर से बरामद हुई। मौके पर पहुंचे सीओ तेज बहादुर सिंह और कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार ने आसपास के लोगों के अलावा पति से पूछताछ की। पुलिस ने चारों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top