दुष्कर्म पीड़िता आत्मदाह मामले में निलंबित ASP तीन माह बाद बहाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की योगी आदित्यनाथ की ओर से 3 महीने से निलंबित चल रहे अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी की बहाली कर दी गई है। एएसपी विकास चंद्र को बहुजन समाज पार्टी के सांसद अतुल राय के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़ित युवती के आत्मदाह के मामले को लेकर निलंबित किया गया था।
शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के सांसद अतुल राय के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़ित युवती द्वारा आत्मदाह कर लिए जाने के मामले में दोषी एवं एसआईटी की जांच में लापरवाही बरतने के दोषी पाए जाने पर पिछले साल के अक्टूबर माह में निलंबित किए गए वाराणसी के तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक नगर विकास चंद्र त्रिपाठी की शासन की ओर से बहाली कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि बसपा सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाने वाली पीड़ित युवती और उसके पैरोकार ने पिछले साल की 16 अगस्त को उच्चतम न्यायालय के गेट के सामने आत्मदाह कर लिया था। शासन की ओर से पूरे मामले की जांच के लिए डीजी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड आरके विश्वकर्मा एवं एडीजी महिला सुरक्षा वह बाल सुरक्षा संगठन मीरा रावत की 2 सदस्य एसआईटी गठित की थी।