ज्ञानवापी मस्जिद का होगा सर्वे-तहखाने की भी होगी जांच-अडचन डालने पर मुकदमा

ज्ञानवापी मस्जिद का होगा सर्वे-तहखाने की भी होगी जांच-अडचन डालने पर मुकदमा

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अदालत की ओर से सुनाए गए फैसले के अंतर्गत पूरी ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे होगा। इस दौरान तहखाना खोलकर उसकी भी जांच की जाएगी। सर्वे में अड़चन डालने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

बृहस्पतिवार को अदालत की ओर से ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे मामले को लेकर बीते दिन हुई सुनवाई के बाद सुरक्षित रखा गया अपना फैसला आज सुना दिया गया है। अदालत की ओर से सुनाए गए फैसले के अंतर्गत मौजूदा कमिश्नर के साथ दो अन्य अधिवक्ता कमिश्नरों की नियुक्ति भी की गई है। पहले अधिवक्ता कमिश्नर अजय मिश्रा के साथ अधिवक्ता विशाल सिंह और अजय सिंह भी अदालत की ओर से कमिश्नर नियुक्त किये गये है। 3 सदस्यीय कमिश्नर कमेटी ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे करते हुए अपनी रिपोर्ट आगामी 17 मई को अदालत के सम्मुख पेश करेगी। कोर्ट की ओर से जिला अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वह ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे की कार्रवाई को निर्विघ्न संपन्न किया जाना सुनिश्चित कराएंगे।

अदालत की ओर से आदेश दिया गया है कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के दौरान राज्य के डीजीपी समूची कार्रवाई की निगरानी रखेंगे। इसके अलावा 3 सदस्य कमिश्नर कमेटी की ओर से पूरे ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे किया जाएगा। इस दौरान तहखाना खोलकर उसकी भी जांच की जाएगी। अदालत की ओर से सर्वे के काम में अड़चन डालने वालों के खिलाफ तत्काल अविलंब मुकदमा दर्ज किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top