समाधान दिवस का औचक निरीक्षण-फरियादी ना मिलने से भड़के कमिश्नर आईजी

समाधान दिवस का औचक निरीक्षण-फरियादी ना मिलने से भड़के कमिश्नर आईजी

मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों के तहत सूबे के सभी जनपदभर के थानों में आयोजित किए जा रहे समाधान दिवस के संबंध में समुचित प्रचार-प्रसार नहीं किए जाने से फरियादी नहीं मिल रहे हैं। मेरठ मंडल आयुक्त सुरेंद्र सिंह व पुलिस महा निरीक्षक प्रवीण कुमार ने 2 जनपदों में पहुंचकर समाधान दिवसों का औचक्क निरीक्षण किया। फरियादियों की संख्या बहुत ही कम मिलने पर मंडलायुक्त और आईजी ने कहा कि जो लोग अपनी परेशानी आम दिनो में थाने में लेकर आते हैं। वह समाधान दिवस में दिखाई नहीं दे रहे हैं।

शनिवार को मेरठ मंडल आयुक्त सुरेंद्र सिंह और आईजी प्रवीण कुमार सबसे पहले हापुड कोतवाली में चल रहे समाधान दिवस का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। अचानक कमिश्नर और आईजी कोतवाली में आया हुआ देखकर सभी बुरी तरह से सकते में आ गए। मंडलायुक्त और आईजी काफी देर तक समाधान दिवस में रहे, मगर चार से पांच फरियादी ही अपनी शिकायतें लेकर समाधान दिवस में पहुंचे। इसके बाद मंडलायुक्त और आईजी ने खरखौदा थाने का रुख किया। वहां पर भी जब दोनों आलाधिकारियों को यही हाल दिखाई दिया तो कमिश्नर ने समाधान दिवस में फरियादियों के ना आने पर गहरी नाराजगी जताई। नाराज हुए कमिश्नर को आईजी ने पुलिस अधिकारियों को जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करने के लिए कहा। साथ ही समाधान दिवस में पूर्व में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने समाधान दिवस एवं थाने के अन्य अभिलेखों व रजिस्ट्रो का निरीक्षण किया। इस दौरान आईजी ने कहा कि समाधान दिवस को लोकप्रिय बनाने के लिए इसका समुचित प्रचार-प्रसार कराया जाये और लोगों को इसकी समुचित जानकारी दी जाए। मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने कहा कि थाना स्तर पर आने वाले भूमि संबंधी विवादों को अलग से चिन्हित करते हुए उनका एक अलग रजिस्टर बनाया जाए। समाधान दिवस के मौके पर पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की टीम बनाकर भूमि संबंधी विवादों का स्थलीय निरीक्षण कराते हुए उनका निस्तारण करें। इस बात का विशेष ध्यान रहे कि शिकायतों को लेकर फरियादियों को इधर-उधर ना भटकना पड़े।

Next Story
epmty
epmty
Top