DM, SP व जिला जज के औचक निरीक्षण से जेल में हड़कंप
मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी जसजीत कौर, एसपी शामली अभिषेक तथा जिला जज गिरीश कुमार वैश्य ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। जनपद शामली के तीनों आला अधिकारियों को जेल में आया देख अधिकारियों में हड़कंप मच गया। शामली जनपद के तीनों आला अधिकारियों ने कारागार के भोजनालय, अस्पताल तथा महिला एवं पुरुष बैरकों का गंभीरता के साथ निरीक्षण किया और जेल अधीक्षक को व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बृहस्पतिवार को पड़ोसी जनपद शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तथा जिला जज गिरीश कुमार वैश्य मुजफ्फरनगर स्थित जिला कारागार का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान जनपद शामली के तीनों आला अधिकारियों ने जिला कारागार के भोजनालय, कैदियों के अस्पताल तथा महिला एवं पुरुषों की बैरकों का गहनता के साथ निरीक्षण किया। जेल में बंद कैदियों की भोजन व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था और साफ-सफाई को लेकर शामली जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जिला जज ने कारागार के अधीक्षक सीताराम शर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जनपद शामली के तीनों आला अधिकारियों ने इसके बाद पुरुष एवं महिला बैंरकों में पहुंचकर वहां पर बंद कैदियों से वार्ता की और स्वस्थ रहने के लिए उन्हें रोजाना जेल में योग करने की सलाह दी। जनपद शामली के तीनों आला अधिकारी औचक निरीक्षण के लिए जब तक जिला कारागार में मौजूद रहे उस समय तक जेल अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा, जेलर कमलेश सिंह तथा फार्मासिस्ट शैलेंद्र कुमार राही आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।