सुरेश राणा ने फीता काटकर किया रोजगार मेले का शुभारंभ

सुरेश राणा ने फीता काटकर किया रोजगार मेले का शुभारंभ

शामली। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के मार्गदर्शन एवं मुख्य विकास अधिकारी, शंभू नाथ तिवारी के आदेशानुसार जिला सेवायोजन कार्यालय शामली, एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कैराना के संयुक्त तत्वधान में आज खण्ड विकास कार्यालय, थानाभवन प्रांगण में रोजगार मेलें का आयोजन किया गया।

आयोजित रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री, सुरेश राणा द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। रोजगार मेलें में एसआईएस इंडिया प्रा० लि०, हिमालय इंपैक्ट, ऐकेएस जॉब प्लेसमेंट प्रा० लि०, एमएनसीएस एंड क्रेडिट सोलूशन प्रा० लि0,अय्युर हर्बल मैनपावर सर्विस,महेंद्र ऑटो मैनपावर सप्लाई, पुखराज हेल्थकेयर, कल्प इंश्योरेंस, होली हर्ब्स,प्रवाह प्लेसमेंट, नवभारत फर्टीलाइजर, आदि 11 कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, टैक्निकल, सेल्स मैनेजर, स्टोर कीपर,डाटा एंट्री ऑपरेटर एंड नॉन टैक्निकल आदि पदों पर 218 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर रोजगार मेलें में कुल 411 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को खण्ड विकास अधिकारी अजय कुमार द्वारा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं गई।

इस अवसर पर रोजगार मेलें में अजय कुमार जिला सेवायोजन अधिकारी, जहीर आलम प्रधानाचार्य आईटीआई उपस्थित रहे। सुनील दत्त अनुदेशक, परविंदर द्वारा अभ्यर्थियों की कैरियर काउंसिलिंग भी की गई। रोजगार मेलें में राजकुमार तायल, सतेंद्र कुमार आदि का सहयोग रहा।

Next Story
epmty
epmty
Top