पुलिस अधीक्षक ने तबादले कर इंस्पेक्टरों को भेजा इधर से उधर

पुलिस अधीक्षक ने तबादले कर इंस्पेक्टरों को भेजा इधर से उधर

हापुड़। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने बड़ा कदम उठाते हुए दो इंस्पेक्टरों के साथ एक उप निरीक्षक का तबादला करते हुए उन्हें इधर से उधर भेजा है।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की ओर से पुलिस विभाग में किए गए तबादलों के अंतर्गत दो इंस्पेक्टरों के साथ साथ एक उप निरीक्षक का स्थानांतरण करते हुए उन्हें इधर से उधर भेजा है।


पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभाग की ओर से जारी किए गए तबादला आदेशों के अंतर्गत मॉनिटरिंग सेल के प्रभारी सत्येंद्र प्रकाश सिंह को अब थाना धौलाना का प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा गया है। अभी तक थाना धौलाना के प्रभारी निरीक्षक का कार्यभार संभाल रहे संजय कुमार की तैनाती अब थाना हापुड़ देहात पर प्रभारी निरीक्षक के रूप में की गई है। एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को नवसृजित थाना कपूरपुर का थाना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने तबादला पाए सभी इंस्पेक्टरों एवं उप निरीक्षक से तत्काल मौजूदा कार्यभार छोड़कर नए तैनाती स्थल पर पहुंचकर अपना कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top