गन्ना किसानों की बल्ले-बल्ले, चीनी मिलों ने किया 358 करोड़ का भुगतान

गन्ना किसानों की बल्ले-बल्ले, चीनी मिलों ने किया 358 करोड़ का भुगतान

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर मण्डल में बजाज समूह की चीनी मिलो द्वारा 358 करोड़ रुपये के गन्ने का भुगतान किसानो को कर दिया गया है।

मण्डलायुक्त डॉ हृषिकेश भास्कर यशोद ने मंगलवार को बताया कि भैसाना, गांगनौली एवं थानाभवन पर पेराई सत्र 2022-23 का गन्ना बकाया मूल्य भुगतान के लिये बैठक कर जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप 30 अक्टूबर को चीनी मिल, भैसाना (बुढाना) द्वारा 114 करोड़, गांगनौली द्वारा 101 करोड़ एवं थानाभवन द्वारा 143 करोड़ रुपया का एकमुश्त भुगतान कर दिया गया है। जिसे सहकारी गन्ना विकास समितियों के माध्यम से गन्ना कृषकों के बैंक खातों में भेजा जा चुका है।

उप गन्ना आयुक्त ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि चीनी मिलों एवं सहकारी गन्ना समितियों के 78780 कृषक लाभांवित हुये हैं। चीनी मिल, भैसाना (बुढाना) के 26201, गांगनौली के 22136 एवं थानाभवन के 30443 कृषकों के हित में यह कदम अत्यन्त लाभकारी होगा तथा किसान शरदकालीन एवं रबी की बुआई आदि बेहतर ढंग से कर पायेंगे। विगत कई वर्षों से बजाज समूह की चीनी मिलों पर बकाया चल रहा था जिसे दबाव बनाकर यह भुगतान कराया गया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top