शुगर मिल ने किया 28 मार्च तक का गन्ना भुगतान

शुगर मिल ने किया 28 मार्च तक का गन्ना भुगतान

बहसूमा। शुक्रवार को पेराई सत्र 2020-21 का 24 मार्च से 28 मार्च तक का गन्ना भुगतान संबंधित समितियों को भेज दिया गया है। गन्ना भुगतान भेजे जाने की पुष्टि रामराज समिति के सचिव ने की है। इस बारे में संपूर्ण जानकारी देते हुए मिल के अधिशासी अध्यक्ष एमसी शर्मा ने बताया कि शुगर मिल ने सत्र 2020-21 का 24 मार्च से 28 मार्च तक खरीदे गए गन्ना का भुगतान कर दिया है। कुल मिलाकर खरीदे गए गन्ने का 14 करोड़ 50 लाख का भुगतान सभी समितियों के माध्यम से किसानों को भेज दिया गया है। एडवाइजरी मिलते ही किसानों के खाते में बैंक के माध्यम से भुगतान भेज दिया जाएगा। इसकी पुष्टि रामराज समिति के सचिव सुभाष चंद्र ने की है। कोरोना संकटकाल में भुगतान होने से किसान भी राहत की सांस लेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top