औचक निरीक्षण में मिली ऐसी कमियां- किये दो पेपर मिल सील-मचा हडकंप
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पिछले दिनों हुए आग लगने के हादसों को जनपद में रोकने के प्रति सजग जिलाधिकारी के निर्देश पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम सदर को जब दो पेपर मिलों में फायर सेफ्टी विभाग की एनओसी नहीं मिली तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पेपर मिलो सील कर दिया है। प्रशासन की इस कार्यवाही से नियमों को तांक पर अपनी फैक्ट्रियां चला रहे उद्यमियों में हड़कंप मच गया है।
जिलाधिकारी चंद्रभूषण के निर्देश पर एसडीएम सदर परमानंद झा बीती देर रात अपने अधीनस्थों के साथ शहर के देहात इलाकों में लगी पेपर मिलो का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।
जिले की एसके पेपर प्राइवेट लिमिटेड और गैलेक्सी पेपर प्राइवेट लिमिटेड के औचक निरीक्षण में की गई कागजातों की जांच पड़ताल में दोनों ही पेपर मिलें फायर सेफ्टी विभाग की एनओसी के बगैर ही चलती पाई गई। एसडीएम सदर ने पेपर मिलों की इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए तत्काल दोनों पेपर मिलों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की है।
उप जिलाधिकारी सदर परमानंद झा ने कहा है कि यदि जनपद में कोई भी मिल बगैर प्रशासनिक अनुमति और संबंधित विभागों की एनओसी के बगैर चलती पाई जाती है तो इन दोनों पेपर मिलो की तरह उनके खिलाफ भी प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए अविलंब उन्हें भी सील कर दिया जाएगा। उन्होंने जनपद के उद्यमियों से कहा है कि वह सुरक्षा उपायों को अपनी फैक्ट्री में पूरी तरह से सक्रिय रखें। छापामार कार्रवाई के दौरान मौके पर संबंधित पुलिस एवं संबंधित प्रशासनिक अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे हैं।