कुएं के चबूतरे पर बैठकर रामलीला देख रहे युवक के साथ हुआ ऐसा काम..

सोनभद्र। गांव में चल रही रामलीला मंचन का कुएं के चबूतरे पर बैठ कर आनंद ले रहा युवक अचानक से अनियंत्रित होकर पानी के भीतर जा गिरा। कुएं में गिरे युवक को जब तक ग्रामीणों द्वारा बाहर निकाला गया उस वक्त तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के चिरहुली गांव में दशहरे के मौके पर आयोजित की जा रही रामलीला का आनंद उठाने के लिए अन्य गांव वालों की तरह पडौस के गांव में रहने वाला रामधनी भी पहुंचा था। कुएं के चबूतरे पर जगह तलाश कर रामधनी रामलीला देखने के लिए बैठ गया। इसी दौरान चबूतरे पर बैठे रामधनी का बैलेंस बिगड़ा और वह धड़ाम से कुएं के भीतर जा गिरा।
कुएं में उसके गिरने से हुई आवाज को सुनकर दौड़े लोग उसे बचाने के लिए उपलब्ध संसाधनों के जरिए कुएं के भीतर उतरे और घंटेभर की मशक्कत के बाद युवक को निकालकर बाहर लाया गया। लेकिन उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही युवक के माता-पिता की मौत हो चुकी थी और वह बहन के घर पर रहकर अपनी गुजर-बसर कर रहा था।
युवक की असमय हुई मौत से परिजनों में अब मातम पसरा हुआ है।