श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की दान पेटी में भरा मिला इतना बड़ा खजाना

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की दान पेटी में भरा मिला इतना बड़ा खजाना

अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि परिसर में श्री रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए लोग खूब दान दे रहे हैं। मंदिर निर्माण में किसी तरह की कोई रुकावट नहीं हो इसके लिए ट्रस्ट को 2 करोड़ 42 लाख रुपए का दान प्राप्त हुआ है। अकेले दान पेटी में 21 लाख रुपए की भारी-भरकम राशि ट्रस्ट को हासिल हुई है।

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे श्री रामलला मंदिर निर्माण के लिए श्रद्धालुओं द्वारा जमकर दान की वर्षा की जा रही है। मंदिर निर्माण में किसी तरह की कोई रुकावट नहीं हो इसके लिए भक्त खूब दान कर रहे हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से चलाए गए धन समर्पण अभियान के अंतर्गत मात्र 42 दिनों के भीतर राम भक्तों की ओर से 3 हजार करोड रुपए से भी अधिक का दान दिया गया है। हालांकि अभी तक भक्तों से मिले दान की गणना पूरी नहीं हो पाई है। इसके अलावा अयोध्या में रामलला के दर्शन पूजन के लिए आने वाले भक्तों की ओर से जमकर दान की वर्षा की जा रही है।

रामलला मंदिर में रखे दान पात्रों के भीतर से मिले दान की गिनती इस पखवाड़े पूरी कर ली गई है। दानपात्र के प्रति 2100000 रुपए की धनराशि प्राप्त हुई है। चढ़ावे की गिनती के लिए भारतीय स्टेट बैंक की शाखा अयोध्या के कर्मचारी मंदिर परिसर में आते हैं। बैंक और ट्रस्ट के कर्मचारियों के सहयोग से यह गिनती का काम पूरा किया गया है।

epmty
epmty
Top