सफल रहा घुटनों का प्रत्यारोपण-वाकर की मदद से चली पीड़िता

सफल रहा घुटनों का प्रत्यारोपण-वाकर की मदद से चली पीड़िता

हापुड। चलने फिरने में दूसरों की सहायता की मोहताज हो चुकी 58 वर्षीय महिला के घुटनों का सफल प्रत्यारोपण करते हुए जनपद के चिकित्सकों ने एक और उपलब्धि अपनी फेहरिस्त में शामिल कर ली है। ऑपरेशन के 24 घंटे बाद जब महिला वाकर की सहायता से जमीन पर चली तो दर्द की शिकायत कम होने पर महिला ने दिल से ऑपरेशन करने वाले चिकित्सकों को दुआएं दी।

हापुड़ के देव नंदिनी अस्पताल में घुटनों में दर्द की शिकायत के बाद इलाज के लिए भर्ती कराई गई 58 वर्षीय महिला शारदा देवी का अस्पताल के चिकित्सकों ने ऑपरेशन करके अपनी सफलता की सूची में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। दरअसल 58 वर्षीय महिला शारदा देवी चलने फिरने से भी बुरी तरह से परेशान हो चुकी थी। परिजन शारदा देवी को इलाज के लिये हापुड के देव नंदिनी अस्पताल में लाये। जहां चिकित्सकों ने जांच पडताल करने के बाद महिला के घुटनों का प्रत्यारोपण कराने की सलाह परिवारजनों को दी। पहले तो महिला के परिवारजन ऑपरेशन की सफलता को लेकर आशंकित रहे बाद में पैसों को लेकर परेशानी खडी हो गइ। कई अस्पतालों में परिवारजनों की ओर घुटनों के प्रत्यारोपण पर आने वाले खर्च की जानकारी प्राप्त की गर्इ्र तो अस्पताल में आपरेशन का खर्च अन्य जगह के मुकाबले आधे से भी कम मिला।

हापुड़ के देवनन्दी अस्पताल के ऑर्थाेपेडिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ आर डी शर्मा ने हापुड़ जिले में यह पहला रिप्लेसमेंट स्ट्रीकर ट्राई -इथेलान इम्प्लांट सिस्टम की मदद से सफल ऑपरेशन किया है जिसमें उन्होंने हापुड़ निवासी एक 58 वर्षीय बुजुर्ग महिला के दोनों घुटनों का एक साथ सफल स्ट्रीकर ट्राई -इथेलान इम्प्लांट सिस्टम की मदद से रिप्लेसमेंट किया है। नी रिप्लेसमेंट होने के बाद बुजुर्ग महिला को केवल 24 घंटे में ही उनके पैरों पर वॉकर की मदद से चलाया गया।

आपको बता दें आजकल वृद्धावस्था में घुटनों की समस्याएं बहुत अधिक देखी जा रही हैं, जिसका ऑपरेशन काफी महंगा भी होता है और जिस तकनीक से विदेशों में नी रीप्लेसमेन्ट किया जाता है उसी तकनीक को अपनाकर देव नंदिनी के ऑर्थाेपेडिक सर्जन डॉव आरडी शर्मा ने सफल तरीके से ऑपरेट किया है। डॉ आर डी शर्मा ने बताया कि यह तकनीक विदेशों में इस्तेमाल की जाती है और इसका खर्च लगभग 6 से 7 लाख रुपये के करीब होता है।

लेकिन हमने अपने अस्पताल देवनंदिनी में इसको महज साडे तीन लाख रुपये में किया है

Next Story
epmty
epmty
Top