सब इंस्पेक्टर की पिस्टल से चली गोली-दारोगा हुआ घायल, मचा हड़कंप

सब इंस्पेक्टर की पिस्टल से चली गोली-दारोगा हुआ घायल, मचा हड़कंप

वाराणसी। चितईपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अपनी सरकारी पिस्टल से चली गोली के लगने से घायल हो गए हैं। पिस्टल से निकली गोली दारोगा के सिर के भीतर से गुजरती हुई बाहर निकल गई है। घायल हुए दारोगा को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

सोमवार को वाराणसी के चितईपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर मनीष सिंह दोपहर के समय खुद की सरकारी पिस्टल से चली गोली के लगने से घायल हो गए हैं। दारोगा के गोली की चपेट में आकर घायल होने से थाना परिसर में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। साथी पुलिसकर्मी तुरंत गोली लगने से घायल हुए दारोगा को लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

उधर चर्चा है कि दारोगा मनीष सिंह ने घरेलू कलह से तंग आकर खुद की जान देने का प्रयास किया है। लेकिन घायल हुए दारोगा मनीष सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि पिस्टल की साफ सफाई करने के दौरान अचानक उनके गोली चल गई थी। आत्महत्या करने जैसी कोई बात नहीं है। फिलहाल पुलिस ने दारोगा मनीष की सरकारी पिस्टल को अपने कब्जे में ले लिया है और सारनाथ थाने की पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर दारोगा अपनी पत्नी के साथ होली की खरीदारी करने के लिए घर से बाजार जाने वाले थे। लेकिन इसी बीच अचानक दारोगा मनीष सिंह की सरकारी पिस्टल से फायरिंग हुई और उससे निकली गोली उनकी ठोडी पर जा लगी।

Next Story
epmty
epmty
Top