सब इंस्पेक्टर ने डूबते व्यक्ति की बचाई जान-गृह विभाग देगा इतना इनाम

अलीगढ़। अपनी जान पर खेलकर नहर में डूबे व्यक्ति की जान बचाने वाले उप निरीक्षक को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने 50000 रूपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की है। अलीगढ़ के डीआईजी ने भी जांबाज सब इंस्पेक्टर के अदम्य साहस की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया है और सब इंस्पेक्टर के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
दरअसल जनपद अलीगढ़ के थाना दादों क्षेत्र के अंतर्गत गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा घाट पर स्नान के मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उप निरीक्षक आशीष कुमार की हजारा नहर पुल पर ड्यूटी लगाई गई थी। दोपहर के लगभग 1.30 बज रहे होगें कि अलीगढ़ जनपद के थाना दादों क्षेत्र के ग्राम हारुनपुर खुर्द निवासी 33 वर्षीय पन्नालाल पुत्र तेज सिंह का नहर के किनाने चलते समय संतुलन बिगड़ गया और पैर फिसलने की वजह से वह नहर में जा गिरा। पानी में गिरते ही पन्नालाल नहर में डूबने लगा। इसी दौरान हजारा पुल नहर पुल पर ड्यूटी कर रहे सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार की निगाह पानी में डूबते पन्नालाल पर पडी। सब इंस्पेक्टर ने अपने जीवन की परवाह किए बगैर वर्दी समेत नहर के पानी में छलांग लगा दी और पानी में डूब रहे पन्नालाल को पकड़ लिया। काफी देर के अथक प्रयासों के बाद सब इंस्पेक्टर पानी में डूब रहे पन्नालाल को किसी तरह अपनी पीठ पर लादकर किनारे पर लाए। इसी बीच मौके पर राहगीरों के साथ आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने सब इंस्पेक्टर द्वारा पीठ पर लादकर किनारे लाए गए पन्नालाल को ऊपर खींचा और बाद में सब इंस्पेक्टर की सहायता करते हुए उन्हें भी ऊपर निकाला। इसी बीच पानी में डूबने की वजह से पन्नालाल के पेट में पानी भर चुका था। उन्हें लिटाकर सब इंस्पेक्टर द्वारा दबाव डालकर पेट से पानी बाहर निकाला गया। जिससे पन्नालाल की सांसे वापस लौट आई। ग्रामीणों ने सब इंस्पेक्टर के प्रयासों की जमकर प्रशंसा करते हुए उनके अदम्य साहस को सेल्यूट देते हुए सलाम किया। उधर जब इस मामले की जानकारी लखनऊ में शासन तक पहुंची तो अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने नहर में डूबे व्यक्ति की जान बचाने वाले सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार के अदम्य साहस की प्रशंसा करते हुए उन्हें 50000 रूपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की है। उधर अलीगढ़ के डीआईजी दीपक कुमार ने भी जांबाज सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार द्वारा पानी में डूबते व्यक्ति की जान बचाने वाले सब इंस्पेक्टर की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र जारी किया है। जिसमें जांबाज जवान को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई हैं।