विद्यार्थियो को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

विद्यार्थियो को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
  • whatsapp
  • Telegram

शामली। सी०बी०एस०ई० स्कूलों के प्रिंसिपल की संस्था द्वारा बच्चों का सम्मान समारोह कार्यक्रम में सिटी ग्रीन दिल्ली रोड शामली में किया गया। कार्यक्रम में शामली सहोदय समिति द्वारा 2024 बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के 36 सी0बी0एस0ई0 विद्यालयों के लगभग 220 विद्यार्थियो को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बताते चलें कि सत्र 2023-2024 की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन में अनेक विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया जिनमें 10वीं तथा 12वीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 36 विद्यालयों के लगभग 220 छात्रों को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सर्वप्रथम जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान व जिला विद्यालय निरीक्षक जे0 एस0 शाक्य, डॉक्टर अरुण कुमार गोयल, यशपाल, मानस संगल व अन्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कराकर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद स्वागत गान के साथ सभी का स्वागत कर कार्यक्रमों को प्रस्तुत कराया।

इसके अतिरिक्त सैंट आर0सी0 शामली, सैंट आर0सी0 कैराना एवं महाराजा सूरजमल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर दोनों महान विभूतियों को नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इसी तरह मेहनत कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ाने में माता- पिता का बड़ा रोल होता है वहीं टीचर और मैनेजमेंट का बच्चों के कैरियर बनाने में बहुत बड़ा रोल होता है। जिलाधिकारी ने उपस्थित बच्चों से कहा कि कोई चीज बड़ी नहीं होती इंसान अगर मेहनत करता है तो सफलता एक दिन में नहीं बल्कि एक दिन जरूर मिलती है।

जिला विद्यालय निरीक्षक जे0 एस0 शाक्य ने अपने शब्दो में समस्त विद्यार्थियो को जीवन में इसी तरह आगे बढ़ते हुए परिवार, विद्यालय व समाज का नाम रोशन करने हेतु शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मानस संगल ने सभी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं देते हुए सदैव मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक जे0 एस0 शाक्य, चेयरमैन शामली अरविन्द संगल, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, प्रेजिडेंट डॉक्टर अरुण कुमार गोयल, सेक्रेटरी निर्मला मालिक के साथ-साथ सभी विद्यालयों के प्रबंधन गण, प्रधानाचार्य गण व शिक्षक गण आदि अपने-अपने विद्यार्थियो के साथ उपस्थित रहें।

मंच संचालन आशु त्यागी, निर्मला मलिक एवं उजमा जैदी ने किया। यशपाल पंवार, प्रबंधक सैंट आर0सी0 कैराना ने उपस्थित समस्त विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य गण व सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। अंत में डा0 ए0 के0 गोयल, अध्यक्ष सहोदय शामली ने इस सम्मान समारोह के सफल आयोजन हेतु सभी प्रधानाचार्यों के अतुलनीय योगदान की सराहना की।

  • whatsapp
  • Telegram
epmty
epmty
Top