छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बताया आजादी का महत्व

छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बताया आजादी का महत्व

हापुड। महान राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानी की याद दिलाई और आजादी का महत्व बताया।

सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्थानीय श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। इससे पहले कालेज की प्रधानाचार्य पारुल त्यागी ने स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण कर सभी को देश विकास और आजादी को अक्षुुण्ण बनाए रखने की शपथ ग्रहण कराई।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला के अंतर्गत विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और आयोजन में शामिल होने के लिए आए लोगों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देश की आजादी में शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान की याद दिलाई और कहा कि हमें कभी भी देश के अमर शहीदों की कुर्बानी को नहीं भूलना चाहिए।

स्कूल की प्रधानाचार्य पारुल त्यागी ने छात्राओं को दिए अपने संदेश में आजादी का महत्व बताया और कहा कि हमें देश की आजादी में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को भूलना नहीं चाहिए तथा अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य व सकारात्मक सोच के साथ अपने दायित्वों का सजगता से निर्वहन करना चाहिए। तभी देश के सही अर्थो आजादी सार्थक होगी।

स्वतंत्रता के राष्ट्रीय पर्व के मौके पर उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी देशवासी अपने राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाएं और देश में एक दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक रहे, तभी देश उन्नति करेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top