स्टूडेंट्स ने कार्यक्रम में जानी साईकोलोजिकल कैपिटल व मानव विकास की महत्ता

मुज़फ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के प्रबन्धन विभाग (एम बी ए) में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें देव संस्कृति विश्विद्यालय शांतिकुंज के मनोज कुमार शर्मा द्वारा साईकोलोजिकल कैपिटल एवं स्प्रीचुअल इंटेलिजेंस का एकेडमिक अचिवमेन्ट के बीच सम्बन्ध विषय पर छात्रो को सम्बोधित किया गया। छात्रो ने आज के समय में साईकोलोजिकल कैपिटल एवं मानव विकास की महत्ता को जाना, तथा व्यक्तिगत विकास में स्प्रीचुअल इंटेलिजेंस की महत्ता को समझा एवं ज्ञान अर्जित किया वही अतिथि व्याख्यान से छात्रो को आध्यात्मिक विकास के साथ साथ एकादमिक विकास के विषय में भी जानकारी प्राप्त हुई।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के प्रबन्धन विभाग के डीन डा0 सौरभ मित्तल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये प्रबन्धन विभाग के सभी शिक्षकों एवं छात्रों की सराहना की एवं बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कई उदाहरणो के माध्यम से सभी विद्यार्थीयो को सफलता की कुंजी के विषय में बताया कि आज के आधुनिक युग में पुस्तकीय शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का होना भी आवश्यक है। ं
इस अवसर पर श्रीराम गुु्रप ऑफ कॉलेजेज के प्रबन्धन विभाग डीन डा0 सौरभ मिततल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमो से महाविद्यालय के छात्रो के मन में अपने भविष्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी।
इस अवसर पर श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के निदेशक डा0 एस0 एन0 चौहान ने छात्रो की शुभकामनाएं प्रदान की और छात्रो को इस प्रकार के व्यवहारिक ज्ञान को अधिक से अधिक प्राप्त करने के लिये जागरूक किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर प्रबन्धन विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 पंकज कुमार एवं डा0 राजीव रावल, डा0 चित्रा श्रीवास्तव, मिस निवेदिता, मिस शगुन शर्मा का विशेष योगदान रहा।