बीएचयू कैंपस में छात्रा से छेड़छाड़- हवलदार को किया गिरफ्तार

बीएचयू कैंपस में छात्रा से छेड़छाड़- हवलदार को किया गिरफ्तार

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आने के बाद एनसीसी के हवलदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे अदालत के सम्मुख पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

शनिवार को डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम ने बताया है कि वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय की एक छात्रा के साथ छेड़खानी किए जाने के मामले को लेकर बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड की सूचना पर पुलिस कैंपस में गई थी। छात्रा से छेड़खानी के आरोपी एनसीसी की 28 वीं बटालियन गर्ल्स के हवलदार मनोज कुमार को पकड़ने के साथ ही पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। उन्होंने बताया है कि पीड़िता छात्रा की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद आरोपी को अदालत के सम्मुख पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बीएचयू कैंपस के बाहर रहने वाली बीए तृतीय वर्ष की छात्रा के अनुसार एनसीसी के हवलदार मनोज कुमार ने शुक्रवार की रात उसे नरिया गेट पर कुछ जरूरी प्रश्नपत्र देने के लिए बुलाया था। उसके मौके पर पहुंचने पर बातचीत में उलझाकर एनसीसी का हवलदार उसे नवीन गर्ल्स हॉस्टल के समीप तक ले गया। गर्ल्स हॉस्टल के समीप सुनसान स्थान को देखकर हवलदार छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। छात्रा ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग निकला। छात्रा का शोर सुनकर मौके पर पहुंचे नवीन गर्ल्स हॉस्टल के पास मौजूद प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी मनोज को दौड़कर पकड़ लिया। आरोपी को दफ्तर में लाया गया और पुलिस को सूचना दी गई। रात में ही पुलिस आरोपी मनोज को लंका थाने ले गई।

Next Story
epmty
epmty
Top