सुभारती यूनिवर्सिटी की छत से लगाई स्टूडेंट ने छलांग-जांच मे जुटी पुलिस

सुभारती यूनिवर्सिटी की छत से लगाई स्टूडेंट ने छलांग-जांच मे जुटी पुलिस

मेरठ। सुभारती यूनिवर्सिटी में अध्यनरत स्टूडेंट ने हॉस्टल की छत से नीचे छलांग लगा दी। गंभीर रूप से जख्मी हुए छात्र को तुरंत सुभारती हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

सुभारती यूनिवर्सिटी में बिहार के सीतामढ़ी जनपद के स्टूडेंट शशि रंजन बीसीए फर्स्ट ईयर में एडमिशन लिया था। यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे स्टूडेंट ने रविवार की देर रात हॉस्टल की चौथी मंजिल पर पहुंचकर नीचे की तरफ छलांग लगा दी। स्टूडेंट का शव जब यूनिवर्सिटी परिसर में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला तो छात्र की मौत से यूनिवर्सिटी कैंपस में सनसनी फैल गई। यूनिवर्सिटी के कर्मचारी लहूलुहान हालत में पड़े मिले स्टूडेंट को उठाकर तुरंत यूनिवर्सिटी के अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया है। स्टूडेंट के सुसाइड कर लेने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। यूनिवर्सिटी एवं पुलिस की ओर से सुसाइड करने वाले छात्र के परिजनों को इस हादसे की जानकारी दे दी है।

बताया जा रहा है कि शशि रंजन के साथ दो अन्य छात्राएं भी शिक्षा ग्रहण कर रही थी, अपनी क्लासमेट के साथ रात के समय वह फोन पर बात करना चाहता था। लेकिन जब बातचीत नहीं हो सकी तो दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि क्लासमेट के साथ हुए विवाद के चलते छात्रा ने सुसाइड किया है। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में अभी तक मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top