नहर में डूबा छात्र हो गई मौत

नहर में डूबा छात्र हो गई मौत

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के अदलहाट क्षेत्र में शनिवार को नहर में डूब जाने से एक छात्र की मौत हो गई।




पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के खुटहां गांव निवासी अजय का पुत्र करन (17) सुबह साइकिल से पढ़ने के लिए खनजादी पुर जा रहा था। सोनबर्षा गांव के पास नहर के किनारे शौच के लिए गया और उसके बाद नहर के किनारे पानी छूने के लिए उतरा था। अचानक उसका पैर फिसल गया। जिससे वह नहर के पानी में गिर गया। तैरना न आने कारण करन डूब गया।

उसको बहता देख एक बालिका ने शोर कर लोगों को बताया। जब तक लोग पहुचें तब तक वह बह कर काफी दूर जा चुका था। नहर बंद कराकर खोजबीन के बाद उसका शव पुलिस ने बरामद कर लिया हैतथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top