संत रविदास की जयंती पर शोभा यात्रा के समय दो पक्षों में संघर्ष, कई घायल
मुजफ्फरनगर। महान समाजसेवी एवं महासंत रविदास जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों की आपस में भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते महा मामूली कहासुनी ने दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष की घटना को जन्म दे दिया, जिसके चलते दोनों पक्षों की ओर से 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बुड्ढा खेड़ा में महान संत रविदास जी की जयंती पर श्रद्धालुओं द्वारा शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। शुरुआती गाली गलौज से होते हुए इस विवाद में खूनी रूप अख्तियार कर लिया। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे के सामने आ गए। दोनों ओर से एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडों से प्रहार किए गए। इसी दौरान दोनों पक्षों की ओर से पथराव कर दिया गया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने डंडे फटकार कर उपद्रवियों को खदेड़ा। संघर्ष की इस वारदात में घायल हुए 4 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस भाग दौड़ करते हुए आगे की कार्यवाही कर रही है।