डीसीएम, कार और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत-नौ घायल, दो गंभीर
हाथरस। श्रद्धालुओं से भरी कार में डीसीएम ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। डीसीएम की टक्कर लगते ही कार आगे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे एक साथ तीन वाहनों की भीषण भिड़ंत में 9 लोग घायल हो गए हैं। मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। गंभीर रूप से घायल हुए हुए 2 लोगों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।
आगरा की सेवला चौकी निवासी ओमप्रकाश अपने परिवारजनों के साथ ईको कार में सवार होकर गंगा स्नान करने के लिए जा रहा था। रविवार की रात तकरीबन 3.00 बजे जब वह हाथरस-अलीगढ़ बायपास मार्ग पर स्थित गांव रोहरी के निकट पहुंचे तो उसी समय पीछे से तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए आ रही डीसीएम ने श्रद्धालुओं से भरी कार में टक्कर मार दी। डीसीएम की टक्कर लगते ही कार सामने खड़े खराब हुए ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। दोनों वाहनों के टकराने की आवाज इतनी जोरदार थी कि आस पास के ग्रामीण अनहोनी की आशंका में नींद से जाकर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हादसे की बाबत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुई माया देवी, रिंकू, राधिका, सोनाक्षी, उमेश, सानिया, रागिनी के अलावा ट्रैक्टर ट्राली को ठीक करा रहे टनटन व चंद्र प्रकाश को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उमेश एवं रागिनी की हालत को गंभीर देखते हुए दोनों को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।