आंधी पानी का कहर, बच्चों की मौत

आंधी पानी का कहर, बच्चों की मौत

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में तेज रफ्तार आंधी और मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

देर रात मौसम के बदले मिजाज से कई इलाकों में पेड़ जमीन चूम गये वहीं कई बिजली के पोल भी धराशायी हो गए जिससे शहर से लेकर देहात तक कई इलाकों में पूरी रात बिजली की सप्लाई की सप्लाई ठप रही। भीषण आंधी के चलते दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गयी।

एडीएम वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि आंधी बारिश से खंभे गिरने और लड़ने टूटने से पूरे के पूरे फीडर ट्रिप कर गए। आंधी-बारिश शुरू होते ही पूरे शहर की सप्लाई बंद कर दी गई, लिहाजा फाल्ट के बजाय लाइने टूटने से ज्यादा नुकसान हुआ। जिले में बड़ी संख्या में पेड़ गिरने की सूचना है। दर्जनों मकान गिरे है। भीमकाय पेड़ों के गिरने से लखनऊ हाईवे चार घंटे बंद रहा। दो बच्चों के मरने की सूचना है। घटना स्थल पर तहसील स्टाफ भेजा गया है।

आंधी तूफान और बारिश के बीच सुभाषनगर थाना क्षेत्र में दीवार गिरने से दबे चार साल के मासूम निहाल की मौत हो गई। बताया जाता है घटना के समय बच्चा पड़ोस की परचूनी की दुकान पर सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान ग्रेटर आकाश कॉलोनी की दीवार गिर गई जिसमें मासूम दब गया जब तक मासूम को मलबे से निकाला गया तब तक मासूम की हालत गंभीर हो चुकी थी। स्थानीय लोग बच्चे को तुरंत पड़ोस के एक अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना इज्जतनगर के सैदपुर हॉकिंस में आंधी तूफान के चलते एक मकान की दीवार गिर गई, दीवार गिरने से वेदप्रकाश के पुत्र सचिन (2) की मौके पर मौत हो गई जबकि एक लड़की भी घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top