ठेली पर लाए गए थे पत्थर- कानपुर बवाल का मास्टरमाइंड अरेस्ट

ठेली पर लाए गए थे पत्थर- कानपुर बवाल का मास्टरमाइंड अरेस्ट

कानपुर। महानगर में जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को हुए बवाल के मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। बवाल के मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से लोगों को कानपुर में बाजार बंद करने और जेल भरो आंदोलन की अपील की थी। जिसके चलते रेहडी में भरकर बवाल के बाद पत्थरों को लाया गया था। जिनसे पुलिस और दूसरे पक्ष पर पथराव किया गया था।

शनिवार की तडके कानपुर महानगर के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के लिए पुलिस द्वारा जिम्मेदार ठहराये गये जफर हयात हाशमी को एसटीएफ ने अरेस्ट कर लिया है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में जफर हयात हाशमी का नाम सबसे ऊपर रखा गया है। हाशमी की गिरफ्तारी के बाद परिवार के लोगों ने दावा किया है कि उसे फंसाया जा रहा है। जफर हयात की पत्नी का दावा है कि महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए बंद के आह्वान को वापस ले लिया गया था। जुमे की नमाज के बाद जफर हयाम अपने घर वापस आ गए थे। उस दौरान हिंसा की वारदात नहीं हो रही थी।

उधर एडीजी ने बताया है कि शुक्रवार की रात 18 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार भागदौड़ कर रही है। एडीजी विधि व्यवस्था प्रशांत कुमार ने जफर हयात आदमी की गिरफ्तारी को लेकर कहा है कि पुलिस द्वारा अपनी कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। घटना को इंटेलीजेंस फैल्लोर के मामले में एडीजी ने कहा है कि वह काफी सघन इलाका है। इस मामले में इंटेलीजेंस एजेंसियों को फैलियर नहीं कहा जा सकता है। घटना के समय मौके पर पुलिस बल की संख्या कम थी। लेकिन जैसे ही घटना की सूचना मिली पर्याप्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया है।

उधर सोशल मीडिया पर जो वीडियों वायरल हो रहे है उन वीडियो के मुताबिक कानपुर में हुए बवाल के दौरान उपद्रवियों द्वारा रेहडी एवं ठैलियों में पत्थरों को भर कर मौके तक लाया गया था। जहां से पत्थरों को हथियार बनाते हुए विपक्षियों के ऊपर फेंके गए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top