दबिश देने के लिये पहुंची पुलिस की गाड़ी पर पथराव-जानिए मामला
संभल। जुआ खेल रहे लोगों की धरपकड़ करने के लिए पहुंचे पुलिस के ऊपर पथराव किया गया। इस दौरान जुआ खेलने वाले लोग वहां से भागने में कामयाब रहे। पथराव में पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए हैं। इस संबंध में कोतवाली में मामला दर्ज करते हुए पथराव करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।
मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि सोमवार की रात संभल थाना क्षेत्र के मंडी किशन दास सराय गांव में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। मुखबिर से मिली जानकारी के बाद पुलिस का एक दल जुआरियों की धरपकड़ करने के लिए गांव में दबिश देने के लिये पहुंचा। लेकिन जुआरियों को किसी तरह से पुलिस के गांव में पहुंचने से पहले उनके आने की भनक लग गई। जिसके चलते जुआ खेल रहे लोग मौके से नगदी और ताश के पत्ते समेटकर फरार हो गए। गांव में पहुंची पुलिस ने जुआरियों की धरपकड़ के लिए काफी देर तक भागदौड़ की, लेकिन आरोपी हत्थे नहीं चढ़ सके। उन्होंने बताया है कि छापामार कार्यवाही करने के बाद जब पुलिस का दल वापस लौट रहा था तो कुछ लोगों ने रास्ते में पुलिस की गाड़ी के ऊपर पथराव कर दिया। जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए हैं। पथराव की घटना के संबंध में संभल कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है। पथराव करने की घटना में संलिप्त लोगों को पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।