मतदान कराने जा रही पुलिस बस पर पथराव, मची भगदड, दो गिरफ्तार
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के अंतर्गत मतदान कराने के बाद वापस लौट रहे पुलिसकर्मियों की बस के ऊपर उपद्रवियों द्वारा पत्थरबाजी की गई। जिससे रोडवेज बस के शीशे चटक गए। अलर्ट हुई पुलिस टीम ने दौड़ाकर दो उपद्रवियों को पकड़ लिया, जबकि आधा दर्जन लोग भागने में सफल हो गए। स्थानीय पुलिस अब फरार हुए लोगों के संबंध में जानकारी इकट्ठा कर रही है।
सोमवार को थरवई थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर मतदान कराकर लौट रही पुलिसकर्मियों से भरी बस जैसे ही खानापुर गांव के सामने पहुंची तो एक वाहन को ओवरटेक करने को लेकर कुछ युवकों के साथ बस चालक की कहासुनी हो गई। इस बीच कहासुनी करने वाले एक युवक ने कुछ लोगों को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। आनन फानन में भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे आधा दर्जन युवकों ने पुलिस की बस के ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे रोडवेज बस के शीशे टूट गए, हालांकि किसी भी पुलिस के जवान को इस पथराव में चोट नहीं आई। लेकिन बस में बैठी पुलिस में अलर्ट होते हुए दौड़ा कर दो उपद्रवियों को पकड़ लिया। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की तहरीर पर दो युवकों शिव प्रकाश विश्वकर्मा निवासी चकिया थाना सराय इनायत एवं महेंद्र यादव निवासी बनबई कला थाना सराय इनायत तथा चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि बस रुकवाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद आरोपियों की ओर से पत्थर बाजी की गई है। फिलहाल दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।