अग्निपथ विरोध को लेकर 8 ट्रेने रदद- हापुड़ स्टेशन पर पसरा सन्नाटा
हापुड़। केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं द्वारा किया जा रहा विरोध रेल एवं सडक आवागमन के ऊपर भी अपना असर दिखाने लगा है। हापुड रेलवे स्टेशन से होकर अलग-अलग मार्गों पर संचालित की जाने वाली 8 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है, जिससे स्टेशन पर पसरे सन्नाटे के बीच यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों के रद्द हो जाने से यात्रियों को रोडवेज बसों का रुख करने को मजबूर होना पड़ा है।
सोमवार को कई संगठनों की ओर से बुलाए गए भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर देशभर में अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे प्रदर्शन का लोगों की सामान्य दिनचर्या पर असर पड़ रहा है। जगह-जगह रेलवे ट्रैक संचालन बाधित किए जाने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सोमवार को हापुड़ रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 8 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिए जाने से यात्रियों को भारी परेशानी झेलने को मजबूर होना पड़ा है। बुलंदशहर से चलकर दिल्ली जाने वाली शटल ट्रेन, इंटरसिटी एक्सप्रेस, मुरादाबाद- दिल्ली पैसेंजर, दिल्ली- शाहजहांपुर पैसेंजर, सत्याग्रह एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, गुवाहाटी एक्सप्रेस तथा चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस को रद्द कर दिए जाने से यात्रियों को रोडवेज बसों में सफर करने को मजबूर होना पड़ा है। इसके अलावा आवागमन के अन्य साधनों के जरिए भी नागरिकों द्वारा अपनी आने जाने की जरूरत पूरी की गई है।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया है कि रेलगाड़ियों के रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी हुई है। रेलगाड़ियों का आवागमन बंद होने से रेलवे स्टेशन परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है। सोमवार को रेलवे की टिकट बिक्री पर भारी असर पड़ा है। जिसके चलते आज 30 फीसदी टिकटों की बिक्री कम हुई है।