पश्चिम बंगाल से चोरी का माल मुजफ्फरनगर से बरामद-एक गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। पूरी तरह से शातिर हो चुके मुजफ्फरनगर के बदमाश पश्चिम बंगाल से फेरो सिलीकान के कट्टे चोरी कर मुजफ्फरनगर ले आए और उन्हें गोदाम में लाकर बंद कर दिया। ग्राहक को बेचे जाने से पहले ही पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए तकरीबन 80 लाख रुपए की कीमत फैरों सिलीकान के कट्टे बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को एक बाइक भी बरामद हुई है जो शहर के सर्कुलर रोड से तकरीबन 20 दिन पहले ही चोरी की गई थी।
शुक्रवार को शहर कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मुखबिर से मिली जानकारी के बाद मुजफ्फरनगर देवबंद रोड पर स्थित जस्सी ढाबे पर छापामार कार्यवाही करते हुए मोनू उर्फ अजय धीमान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में मोनू ने बताया कि वह मूल रूप से थाना सिखेड़ा के ग्राम बहादुरपुर का रहने वाला है और मौजूदा समय में थाना छपार क्षेत्र के रामपुर तिराहे पर आशीष गोयल के मकान में किराएदार के रूप में रह रहा है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में मोनू के चोर होने का पता चला और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक गोदाम के भीतर छापामार कार्यवाही करते हुए चोरी किए गए 996 कट्टे फेरो सिलिकॉन के बरामद किए।
बरामद हुए फेरों सिलिकॉन के कट्टो की कीमत 80 लाख रूपये बताई गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि पश्चिम बंगाल से एक ट्रक 1000 कट्टे फेरो सिलिकॉन के लादकर राजधानी दिल्ली के लिए चला था परंतु मोनू ने अपने साथियों की सहायता से ट्रक में लदे उपयुक्त माल को चोरी कर मुजफ्फरनगर स्थित गोदाम में छिपा दिया था।
पुलिस को छापामार कार्यवाही के दौरान बिना नंबर की एक स्प्लेंडर प्लस बाइक भी बरामद की गई है जो मोनू द्वारा तकरीबन 20 दिन पूर्व सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड से चोरी की गई थी। पुलिस ने इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी मोनू को जेल भेज दिया है। जबकि इस मामले में शामिल उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है