ढाबे से चोरी हुआ कैंटर पान मसाले एवं तंबाकू समेत बरामद-4 गिरफ्तार

ढाबे से चोरी हुआ कैंटर पान मसाले एवं तंबाकू समेत बरामद-4 गिरफ्तार

बिजनौर। खाना खाने के लिए ढाबे पर रुके चालक एवं परिचालक की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए चोरी किए गए कैंटर को पुलिस ने बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में बदमाशों की निशानदेही पर कैंटर के भीतर लदे पान मसाले एवं तंबाकू के बोरे भी बदमाशों की निशानदेही पर बरामद कर लिए गए।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक की ओर से बताया गया है कि हल्दौर थाना क्षेत्र के नूरपुर रोड पर स्थित सरदार ढाबे के पास खाना खाने के लिए रुके चालक परिचालक के पान मसाले एवं तंबाकू की बोरियों से भरे आईशर कैंटर को बदमाश चोरी करके फरार हो गए थे। 12 फरवरी को चोरी हुए कैंटर के मामले में उन्नाव के गांधीनगर शुक्लागंज निवासी आदित्य प्रकाश तिवारी की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उसने बताया था कि चालक हरीश चंद्र एवं परिचालक राजेश कैंटर को ढाबे के पास खड़ा करके खाना खाने के लिए चले गए थे। इसी बीच बदमाश उनके माल लदे कैंटर को चोरी करके फरार हो गए। पीड़ित की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद पुलिस एवं स्वाट टीम मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई थी। पुलिस ने खाली कैंटर को 10 दिन पूर्व नोएडा से बरामद कर लिया था। रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिन की निशानदेही पर 38 बोरे पान मसाला और तंबाकू के बरामद किए गए। पुलिस ने चोरी के कैंटर एवं उसमें लदे माल को लाने ले जाने में इस्तेमाल किए गए ट्रक को भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि बरामद हुए ट्रक एवं माल की कीमत तकरीबन 7500000 रुपए है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के 3 साथी अभी फरार है। पकड़े गए सभी बदमाश हापुड के रहने वाले हैं।

epmty
epmty
Top