मकान के भीतर चल रही पटाखा फैक्ट्री से जखीरा बरामद-पुलिस फरार
बागपत। पुलिस ने एक मकान पर छापा मार कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बनाए गए पटाखों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस के आने की भनक मिलते ही फैक्ट्री मालिक समेत दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पटाखों को अपने कब्जे में लेते हुए फरार हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
बृहस्पतिवार को बागपत पुलिस ने पटोली गांव में इंतजार पुत्र चमन के मकान पर मुखबिर से मिली सूचना के बाद छापामार कार्यवाही की। मकान के भीतर पहुंची पुलिस को अंदर अवैध रूप से पटाखे बनाने की फैक्ट्री चलती हुई मिली। पुलिस को देखते ही मकान मालिक इंतजार और उसका साथी फरुखनगर गाजियाबाद निवासी इरफान मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मकान की छानबीन करते हुए भीतर से 11 हजार फुलझड़ियां, 1500 फुलझड़ी स्टैंड, 2 बोरी सिंथेटिक ऑक्साइड, 25 किलो ब्लू ग्रेड जीपी, 5 किलो विस्फोटक सामग्री तथा 8 ड्रम फेवीकोल के बरामद किए हैं। पुलिस ने अवैध रूप से चलाई जा रही पटाखा फैक्ट्री से भीतर से मिले सामान को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस फरार हुए दोनों आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने दोनों आरोपियों के ऊपर मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया है कि आरोपियों की सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है।