एहतियात के तौर पर उठाया कदम कोई पॉजिटिव नहीं : डीएम सुहास एलवाई
नोएडा । उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुुद्ध नगर के नोएडा सेक्टर आठ स्थित झुग्गी-झोपड़ी में करीब 150 COVID-19 संदिग्ध लोग मिले हैं। इन सभी क्वारंटाइन के लिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। इन सभी को जांच के लिए क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया।
No new cases have been found in Noida sector 8. Only as a precautionary measure of "cluster containment" where previous cases have been found, people have been shifted and will be put under observation for the welfare of them and their surroundings . Request you to dispel rumours
— DM G.B. Nagar (@dmgbnagar) April 7, २०२०गौतम बुद्ध नगर के नोएडा सेक्टर-8 इलाक़े से 150 लोगों को कोरोना संदिग्ध मानकर क्वारंटाइन के लिए भेजा गया है. यह लोग इलाके की झुग्गी-बस्तीयों में रहते हैं. गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकरी सुहास एलवाई ने रात 11 बजे ट्वीट कर के कहा कि एहतियात के तौर पर सेक्टर-8 में यह कदम उठाया गया है ।
आपको बता दें कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में नोएडा के सेक्टर-8 इलाके से 150 लोगों को क्वारंटाइन के लिए भेजा गया है। पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम नोएडा के सेक्टर-आठ इलाक़े में पहुंची थी।इसके बाद वहां से 150 कोरोना संदिग्धों को क्वारंटाइन के लिए भेजा गया. इसके बाद गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि नोएडा के सेक्टर-8 इलाके मेें कोई भी नया मरीज नहीं मिला है। एहतियात के तौर पर उन्हें क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने लिखा कि लोगों को ऑबजर्वेशन में रखा जाएगा। वहीं इलाके की रोकथाम भी की गई है.
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने अफवाहों से दूर रहने की अपील भी की है ।