स्टैटिक मजिस्ट्रेट को गाड़ी के भीतर मिला नोटों का जखीरा-जानिए मामला

स्टैटिक मजिस्ट्रेट को गाड़ी के भीतर मिला नोटों का जखीरा-जानिए मामला
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। चेकिंग कर रही पुलिस ने जांच पड़ताल के लिए रोकी गई गाड़ी के भीतर से 20 लाख रुपए की भारी भरकम धनराशि बरामद की है। पुलिस गाड़ी और रुपयों को अपने साथ थाने ले गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी के भीतर से बरामद हुई भारी भरकम धनराशि भट्टा कारोबारी की है। पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना देते हुए थाने बुलाया है।

रविवार को महानगर की टीपी नगर थाना पुलिस बागपत रोड पर स्थित कान्हा प्लाजा के समीप सामान्य विधानसभा 2022 के मद्देनजर चेकिंग अभियान चला रही थी। स्टैटिक मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान सडक भागती हुई आई एक गाड़ी को रोक कर जब उसकी जांच पड़ताल की गई तो उसके भीतर से लाखों रुपए की नगदी बरामद की गई, जिन्हें टीपी नगर निवासी भट्टा कारोबारी सुनील गुप्ता की बताया जा रहा है। बागपत में उनका ईटों का भट्टा है। पुलिस कार के भीतर से बरामद हुई नकदी के साथ गाडी और कारोबारी को थाने ले आई। टीपी नगर थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया है कि गाड़ी के भीतर से तकरीबन 2000000 रूपये बरामद हुए हैं। फिलहाल नोटों की गिनती की जा रही है। कारोबारी से रुपयों के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए आयकर विभाग के अधिकारियों को भी थाने बुलाया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top