शादी समारोह में नौवीं के छात्र की गोली मारकर हत्या-फायरिंग से मची भगदड़

शादी समारोह में नौवीं के छात्र की गोली मारकर हत्या-फायरिंग से मची भगदड़
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। दूल्हे की घुडचढी के दौरान तमंचा लेकर आए युवक ने कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र की कनपटी के सटाकर गोली मार दी। इसके बाद आरोपी ने दूसरी गोली चलाई जो छात्र के साथी को जाकर लग गई। गोली लगने से छात्र की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसके साथी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली चलने और हत्या की वारदात के बाद शादी समारोह में भगदड़ मच गई। शादी में आए लोगों ने हत्यारोपी को तमंचे के साथ पकड़ लिया। उसी समय उसका बेटा तमंचा लेकर आया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद में वह अपने पिता को छुडाकर ले गया।

दरअसल मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव की खिवाई में पंकज पुत्र रामनिवास का शादी समारोह था। बुधवार की देर रात गांव में पंकज की घुड़चढ़ी हो रही थी। गांव के सुमित पुत्र सतवीर व अंकुर पुत्र फकीरा भी शादी समारोह में शामिल थे। बताया जा रहा है कि इसी बीच गांव का ही कल्लू उर्फ सुरेंद्र पुत्र केदार तमंचा लेकर वहां पर पहुंचा और उसने नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले सुमित की कनपटी से तमंचा सटाकर गोली मार दी। उसके बाद उसने दूसरी गोली चलाई जो सुमित के साथी अंकुर को जाकर लग गई। गोली लगने से सुमित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अंकुर को गंभीर अवस्था में अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। शादी समारोह में गोली चलने और हत्या की घटना के बाद भगदड़ मच गई। शादी में आए लोगों ने हिम्मत बटोरकर हत्यारोपी कल्लू को तमंचे के साथ दबोच लिया। पिता के पकड़े जाने का पता चलने पर कल्लू का बेटा तमंचा लेकर आया और उसने मौके पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद वह अपने पिता को छुड़ाकर वापिस चला गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किशोर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घेराबंदी करते हुए घर से भाग रहे कल्लू को मय तमंचे के पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी प्रभाकर चैधरी ने बताया है कि मृतक के परिवार की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top