मीट फैक्ट्री में हुए गैस रिसाव से मची भगदड़- 50 की हालत गंभीर
अलीगढ़। मीट फैक्ट्री में हुए गैस रिसाव के बाद जब लोगों की तबीयत खराब होने लगी तो आसपास के लोगों में भगदड़ जैसे हालात हो गए। गैस रिसाव की चपेट में आकर गंभीर हुए तकरीबन आधा सैकड़ा लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सांस लेने में हो रही तकलीफ के चलते बेहोशी की हालत में ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बृहस्पतिवार को जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया है कि जनपद के रोरावर थाना क्षेत्र में स्थापित अल दुआ मीट फैक्ट्री में हुए गैस रिसाव के चलते तुरंत आरंभ किए गए राहत कार्यों की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया है। मीट फैक्ट्री में पैकेजिंग के काम में लगे तकरीबन आधा सैकड़ा लोग जब फैक्टरी में हुए गैस रिसाव की चपेट में आ गए तो बेहोशी की हालत में इन सभी को जैन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाकर भर्ती कराया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि मीट फैक्ट्री के भीतर अमोनिया गैस का रिसाव हो गया था, जिसके चलते फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों के साथ साथ बाहर के व्यक्तियों को भी सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। फैक्ट्री में काम कर रहे अनेक कर्मचारी जब बेहोश हो गए तो आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी कर्मचारियों की हालत खतरे से बाहर होना बताई गई है।