दिनदहाड़े गोली मारकर स्टांप वेंडर से लाखों की लूट-मचा हड़कंप

दिनदहाड़े गोली मारकर स्टांप वेंडर से लाखों की लूट-मचा हड़कंप

मिर्जापुर। बाइक पर सवार होकर जा रहे स्टांप वेंडर से बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े तकरीबन 400000 रुपए लूट लिये। लूट का जब स्टांप वेंडर ने विरोध किया तो एक बदमाश ने स्टांप वेंडर को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायल हुए स्टांप वेंडर को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां से गंभीर हालत के चलते स्टांप वेंडर को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

मिर्जापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र की लालगंज तहसील में स्टांप वेंडर का काम करने वाला 40 वर्षीय लालबाबू बिंद बुधवार को 3 लाख 75 हजार रुपए की नगदी एक बैग में रखकर शहर की तरफ जा रहा था। बाइक पर सवार होकर जा रहा स्टांप वेंडर जिस समय करणपुर पुलिस चौकी इलाके में पहुंचा तो इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी और स्टांप वेंडर के साथ विवाद करते हुए नगदी से भरा बैग छीन लिया। इस दौरान जब स्टांप वेंडर ने बदमाशों द्वारा की जा रही लूट का विरोध किया तो एक बदमाश ने उसके ऊपर गोली दाग दी जो स्टांप वेंडर के पैर में जाकर लगी। गोली लगने से स्टांप वेंडर जमीन पर गिर पड़ा और बदमाश नकदी लूट और गोली मारने की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने लूट की वारदात की जानकारी पुलिस एवं एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से घायल वेंडर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर गंभीर हालत के चलते स्टांप वेंडर को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित से पूछताछ की और लूटपाट कर फरार हुए बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी की। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।




Next Story
epmty
epmty
Top