SSP का कड़ा एक्शन-दारू की डिमांड करने वाले थानेदार निलंबित

SSP का कड़ा एक्शन-दारू की डिमांड करने वाले थानेदार निलंबित

मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कैंटीन संचालक से शराब की पेटी मांगने वाले थानेदार की कारगुजारी को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को निलंबित किए जाने का फरमान सुना दिया है। महंगी दारू के शौकीन थाना प्रभारी का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें थानेदार कैंटीन संचालक से दारू की पेटी की डिमांड कर रहे थे।

दरअसल जनपद के बरसाना थाना प्रभारी मुकेश मलिक का एक ऑडियो 2 दिन पहले सोशल मीडिया के ऊपर वायरल हुआ था। जिसमें दारू के शौकीन थानेदार कैंटीन संचालक जागेश्वर सिंह ब्रांडेड दारू की पेटी की डिमांड कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो में थानेदार की दारू की पेटी की डिमांड पर कैंटीन संचालक कहता है कि जिस ब्रांड की दारू की डिमांड की जा रही है वह बहुत महंगी है और एक बोतल 1600 रुपए की है। कैंटीन संचालक की इस दलील पर थानेदार कहते हैं कि पुलिस के लिए कम से कम इतना तो कर ही सकते हो ।

प्रभारी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने कड़ा रुख अपनाया और ऑडियो की जांच करने के बाद आज बृहस्पतिवार को थानेदार को निलंबित किए जाने का फरमान सुना दिया। दारू की पेटी मांगने वाले थानेदार के निलंबन से अब पुलिस विभाग में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top