चली एसएसपी की तबादला एक्सप्रेस- बैठाए इंस्पेक्टर दरोगा, भेजें इधर से उधर
मुजफ्फरनगर।आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। एसएसपी ने तबादला एक्सप्रेस में 20 दरोगाओं को बैठाकर इधर से उधर और यहां से वहां भेजा है।
रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस को पटरी पर दौड़ाते हुए बड़े पैमाने पर दरोगाओं के तबादले करते हुए उन्हे इधर से उधर कर यहां से वहां भेजा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची में इंस्पेक्टर सुभाष बाबू अत्री को भी बैठाकर पुलिस लाइन से अपराध शाखा में भेजा है। इनके अलावा उप निरीक्षक देवेंद्र पाल को यूपी डायल 112 में, उपनिरीक्षक रणधीर सिंह को पुलिस लाइन से डीसीआरबी, उपनिरीक्षक ऋषि राज सिंह को पुलिस लाइन से वाचक क्षेत्र अधिकारी बुढाना, उप निरीक्षक अनूप सिंह को पुलिस लाइन से पासपोर्ट सेल, उपनिरीक्षक जागेंद्र सिंह ढिल्लों को पुलिस लाइन से थाना ककरौली, महिला उपनिरीक्षक शारदा को पुलिस लाइन से थाना भोपा, उप निरीक्षक रविंद्र शर्मा को पुलिस लाइन से थाना ककरौली, उपनिरीक्षक जगबीर सिंह को पुलिस लाइन से थाना छपार, उपनिरीक्षक मांगेराम को पुलिस लाइन से थाना पुरकाजी, उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह को पुलिस लाइन से थाना चरथावल, उपनिरीक्षक सागर सिंह को पुलिस लाइन से थाना चरथावल, उपनिरीक्षक नारायण प्रसाद शर्मा को पुलिस लाइन से थाना चरथावल, उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश को पुलिस लाइन से थाना तितावी, उप निरीक्षक देवी सिंह को पुलिस लाइन से थाना भोपा, उपनिरीक्षक खेम सिंह को पुलिस लाइन से थाना भोपा, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार को पुलिस लाइन से थाना सिखेड़ा, उपनिरीक्षक किशनपाल को पुलिस लाइन से थाना मंसूरपुर, उप निरीक्षक राजेश यादव को पुलिस लाइन से थाना शाहपुर एवं उप निरीक्षक प्रदीप कुमार को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली नगर भेजा गया है।