SSP ने लापरवाही बरतने पर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने इंस्पेक्टर की लापरवाही का संज्ञान लेते हुए नामांकन प्रक्रिया में लगाई गई ड्यूटी पर नहीं पहुंचने पर क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी की ओर से की गई इस निलबंन की कार्यवाही से अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों में हडकंप मच गया है।
उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए प्रथम चरण की सीटों पर हो रहे चुनाव की नामांकन प्रक्रिया में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर प्रवेश सिंह की ड्यूटी नामांकन प्रक्रिया को संपन्न कराने में लगाई गई थी। लेकिन निरीक्षण के दौरान आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट में लगाई गये पुलिस कर्मियों की डयूटी का जब निरीक्षण किया गया तो क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर प्रवेश सिंह अपनी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं मिले। 30 जनवरी को सरकार के कार्य के लिए जब इंस्पेक्टर को तलाश किया गया तो वह मुख्यालय पर कहीं भी नहीं मिले। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन के नामांकन हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण ड्यूटी से अनुपस्थित रहने और इंस्पेक्टर के पुलिस जैसे अनुशासित बल में रहते हुए कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता तथा इंस्पेक्टर द्वारा स्वच्चारिता बरते जाने को लेकर इंस्पेक्टर प्रवेश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस बाबत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने इंस्पेक्टर प्रवेश सिंह को बाकायदा नोटिस भी जारी कर दिया है।