CM की फ्लीट में हुई चूक में SSP ने किए 8 सस्पेंड

CM की फ्लीट में हुई चूक में SSP ने किए 8 सस्पेंड

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट में बडी चूक होने के बाद एसएसपी की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत एक इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मुख्यमंत्री की फ्लीट में चूक उस समय हुई है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए जा रहे थे।

शनिवार को एसएसपी की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर अनेक पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर स्थित एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करने के लिए जा रहे थे। एसएसपी ने बताया है कि एयरपोर्ट गेट पर लगी ड्यूटी में तैनात 8 पुलिसकर्मियों ने उसी समय कुस्मही से आने वाले वाहनों को गलत दिशा में मोड़ दिया। जिसकी वजह से उक्त वाहन सीएम की फ्लीट के सामने आ गए। जिस वजह से सीएम योगी की फ्लीट को एयरपोर्ट गेट में प्रवेश करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा।

एसएसपी ने इसे पुलिस कर्मियों की काम में लापरवाही मानते हुए आठ पुलिसकर्मियों इंस्पेक्टर यदुनंदन यादव, उप निरीक्षक अजय कुमार राय, आरक्षी बृजेश कुमार यादव, सत्येंद्र कुमार यादव, विवेक कुमार मिश्रा, सुजीत यादव, महिला आरक्षी अरुणिमा मिश्रा और किरण चौधरी को सस्पेंड कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top